राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच सोमवार को उत्तर- पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा का ज्यादा असर खजूरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद क्षेत्र में देखने को मिला। ऐसे में हिंसा की वजह से इन इलाकों में जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों की परीक्षा रद्द कर दी है। इसके साथ ही जितने भी स्कूल हैं, वहां बोर्ड के साथ ही अन्य कक्षाओं की परीक्षा टाल दी गई है। इस बारे में दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी। वहीं, वहीं मनीष सिसोदिया के अनुरोध पर सीबीएसई ने 26 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी है। इस परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा।
हिंसा प्रभावित नोर्थ-ईस्ट ज़िले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे. गृह परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई हैं. CBSE से भी कल की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है. https://twitter.com/msisodia/status/1231972720780267520 …
Manish Sisodia
✔@msisodiaदिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने HRD Minister @DrRPNishank जी से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.
बच्चों ने भय के माहौल में दी परीक्षा
सोमवार को हुई हिंसा के बीच 12वीं के स्टूडेंट्स की शारीरिक शिक्षा और 10वीं के बच्चों की उर्दू, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी और अन्य भाषाओं की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह तो हालात सामान्य रहे, लेकिन दोपहर बाद स्थिति बिगड़ने पर शिक्षकों, छात्रों और परिजनों में डर का माहौल देखने को मिला।
सीबीएसई ने किया ट्वीट
हालांकि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने परीक्षा को लेकर ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। सीबीएसई ने कहा कि इन परीक्षाओं का सुचारू रूप से आयोजन किया गया। देर रात ट्वीट कर सीबीएसई ने जानकारी दी कि मंगलवार को दिल्ली के पश्चिमी भाग में 18 सेंटर्स में चार व्यावसायिक विषयों की सिर्फ 12वीं की परीक्षाएं हैं। मंगलवार को होने वाली परीक्षा में दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में कोई एग्जाम सेंटर नहीं हैं। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली में बने गंभीर हालातों के मद्देनजर हमारी दिल्ली पुलिस से बात हुई है। पुलिस ने बोर्ड परीक्षाओं के बिना किसी रूकावट के आयोजन का आश्वासन दिया है। हमारी परीक्षाएं निर्धारित समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होंगी।
प्रदर्शनकारियों ने दो स्कूलों को आग में फूंका
हिंसा कर रहे प्रदर्शनकारियों ने खजूरी करावल नगर रोड के आदर्श लखपत स्कूल, आरपी मॉडल स्कूल सहित दुकानों और घरों में आग लगा दी। इस बीच दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत भी हो गई। ऐसे में बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एहतियातन उत्तर- पूर्वी दिल्ली इलाके के सभी स्कूलों में सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा को टालने का फैसला लिया है।
7वीं, 8वीं और 11वीं की परीक्षा टली
शिक्षा निदेशालय की परीक्षा विभाग ने सर्कूलर जारी कर जानकारी दी कि कक्षा 7वीं, 8वी और 11वीं की 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। जिसके बाद निदेशालय ने एग्जाम की नई तारीखें जारी की है।
कक्षा | पेपर | तारीख |
कक्षा 7 | संस्कृत/उर्दू - lll/पंजाबी | 17-03-2020 |
कक्षा 8 | उर्दू-l | 14-03-2020 |
कक्षा 11 | फिजिक्स/हिस्ट्री | 23-03-2020 |