भारतीय शटलर सात्विक-चिराग की जोड़ी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन(बीडब्ल्यूएफ) के 'मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुई है। इनके अलावा कनाडा की महिला सिंगल्स खिलाड़ी मिशेल ली, किम शो-कॉन्ग ही की कोरियन जोड़ी भी इसके लिए नामांकित हुई है। अलग-अलग 6 वर्गों में नामांकित हुए खिलाड़ियों को 11 से 15 दिसंबर के बीच यह पुरस्कार दिए जाएंगे।
'मेल और फीमेल प्लेयर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड के लिए नामांकित हुए खिलाड़ियों में एक भी भारतीय नहीं है। भारत के प्रमोद भगत 'मेल पैरा बैडमिंटन प्लेयर' अवॉर्ड के लिए नामांकित हुए हैं।
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इस साल थाईलैंड ओपन जीता
सात्विक-चिराग की जोड़ी के लिए यह साल साल अच्छा रहा है। थाईलैंड ओपन जीतने के साथ ही दोनों ने फ्रेंच ओवर सुपर-750 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। पैरा खिलाड़ी प्रमोद ने इस साल अलग-अलग टूर्नामेंट में 11 गोल्ड, तीन सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
फीमेल प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार के 3 चीनी खिलाड़ी नॉमिनेट
फीमेल प्लेयर ऑफ द ईयर चुने जाने की दौड़ में 4 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से 3 चीन की हैं। भारत की पीवी सिंधु इस लिस्ट में नहीं है। वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड छोड़ दें तो वह इस साल कोई बड़ा टूर्नामेंट में नहीं जीत पाईं हैं। इसी वजह से वह पुरस्कार जीतने की दौड़ में नहीं हैं। दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ताई जू यिंग अवॉर्ड जीतने की मजबूत दावेदार हैं। उन्होंने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में तीन खिताब जीते हैं। उन्हें चीन की मिक्स्ड डबल्स खिलाड़ी हुआंग या (वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019,6 टाइटल्स), युकी फुकुशिमा-शयाका हिरोता की जापानी जोड़ी (वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर,4 टाइटल्स) से कड़ी चुनौती मिल रही है।
जापान के केंटो मोमोता बन सकते हैं मेल प्लेयर ऑफ द ईयर
वहीं मेल प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी जो खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। उनमें एक भी भारतीय नहीं है। इस वर्ग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोता के अलावा मार्कस फर्नाल्डी-केविन संजया की इंडोनेशियाई जोड़ी शामिल है। जापानी खिलाड़ी मोमोता ने इस साल 10 टाइटल्स जीते हैं।